चतरा, मई 28 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में राष्ट्रीय वेक्टर जनित नियंत्रण कार्यक्रम फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम अंतर्गत रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम 2025 आयोजन किया गया। इस रात्रि रक्त पट संग्रह के अवसर पर दर्जनों लोगों को रक्त का सैंपल एकत्रित किया गया। इसके लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर कुमार संजीव ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ देर शाम में एक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों से अपील करते हुए इस अभियान में शामिल होकर अपना रक्त का सैंपल दे ताकि पता चल सके कि किन-किन लोगो में फाइलेरिया संक्रमित हैं। प्रभारी ने बताएं कि फाइलेरिया एक परजीवी संक्रमण है जो मच्छरों के काटने से फैलता है। इसका लक्षण पैर, हाथ, अंडकोष एवं अन्य अंगों में सूजन, प्रभावित अंगों में दर्द, बुखार आदि इसका...