हमीरपुर, दिसम्बर 27 -- हमीरपुर। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में दो दिसंबर की रात पुलिस टीम पर हुए हमले में भीड़ द्वारा चौकी इंचार्ज की छीनी गई सर्विस पिस्टल और एक कॉन्स्टेबल को मरणासन्न करने की घटना के 25 दिन बाद एसपी डॉ.दीक्षा शर्मा ने चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया है। इसके अलावा 20 उपनिरीक्षकों का अलग-अलग थाना व कोतवाली में स्थानांतरित किया गया है। थाना कुरारा के उमराहट गांव के मजरा पुरवा में बीते दो दिसंबर को रात सगे भाइयों को मारपीट के मामले में पकड़ने गए कॉन्स्टेबल आशीष मौर्या को भीड़ ने बंधक बनाकर पीटा था और हरौलीपुर चौकी इंचार्ज राजेन्द्र प्रसाद सिंह का सर्विस पिस्टल छीन लिया था। पुलिस ने 19 नामजद व अन्य कई अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। घटना के करीब 25 दिन बाद एसपी ने हरौलीपुर चौकी में त...