नई दिल्ली, मई 21 -- Nubia 26 मई को Red Magic 10S Pro को लॉन्च करने वाला है। कंपनी का यह गेमिंग फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट लीडिंग वर्जन के साथ आएगा। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट का ओवरक्लॉक्ड वर्जन है। इसी बीच कंरनी के एक नए फोन की चर्चा शुरू हो गई है। इस अपकमिंग फोन का नाम Red Magic 10S Pro+ है। यह फोन परफॉर्मेंस पर जबर्दस्त है और यही कारण है कि इसे AnTuTu पर 3,157,833 का शानदार स्कोर मिला है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है, लेकिन कंपनी ने इसके खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स को शेयर करके यूजर्स की एक्साइटमेंट को काफी बढ़ा दिया है।LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज AnTuTu डेटाबेस के अनुसार न्यूबिया का मॉडल नंबर NX789S_V2A वाला डिवाइस ही Red Magic 10S Pro+ है। फोन को जो AnTuTu स्कोर मिला है वह 751409 (सीपीयू टेस्ट), 1284404 (जीपीयू टेस्ट), 591...