नई दिल्ली, जुलाई 18 -- iQOO Z10R Features Leak: iQOO ने 24 जुलाई 2025 को भारत में अपने लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन iQOO Z10R के लॉन्च की पुष्टि की है। यह डिवाइस मिड-बजट सेगमेंट में फ्लैगशिप-क्वालिटी फीचर्स लेकर आ रहा है। इस फोन में सबसे पतली Quad-Curved OLED डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। फोन में 24GB तक की RAM होगी। साथ ही इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट देने वाले 32MP फ्रंट कैमरा और 50MP OIS रियर कैमरा होगा। iQOO Z10R की संभावित कीमत और कलर वैरिएंट यह डिवाइस इंडिया में 24 जुलाई को Amazon और iQOO की वेबसाइट पर 15,000 रुपये से 20,000 रुपये के बीच में लॉन्च होगा। iQOO Z10R के दो कलर वेरिएंट्स Aquamarine (नीला) और Moonstone (चाँदी) में पेश किए जाने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें- UIDAI ने बंद किए 1 करोड़ से ज्यादा लोगों के Aa...