नई दिल्ली, फरवरी 16 -- ओप्पो ने अपनी A सीरीज के नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। कंपनी के इस लेटेस्ट फोन का नाम Oppo A3i Plus है। यह फोन चीन में लॉन्च हुआ है। ओप्पो का नया फोन ओप्पो A3 का रीब्रैंडेड वर्जन लग रहा है। कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट- 12जीबी+256जीबी और 12जीबी+512जीबी में लॉन्च किया है। फोन की शुरुआती कीमत 1299 युआन (करीब 15,500 रुपये) है। डिवाइस प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हो गया है। इसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी। ओप्पो का यह फोन तीन कलर ऑप्शन- पाइन ग्रीन, क्रिस्टल पर्पल और इंक ब्लैक में आता है। फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का कैमरा और 12जीबी तक की वर्चुअल रैम के साथ टोटल 24जीबी रैम ऑफर कर रही है। आइए डीटेल में जानते हैं इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।ओप्पो A3i प्लस के फीचर और स्पेसिफिकेशन कंपनी इस फोन में 2412 x 1...