बरेली, सितम्बर 27 -- सभी शिक्षकों को नोटिस का मानव संपदा पोर्टल पर ऑनलाइन ही देना होगा जवाब दो दिन के अंदर नोटिस का जवाब न देने ‌वाले शिक्षकों पर होगी विभागीय कार्रवाई बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय सिंह, खंड शिक्षा अधिकारियों के निरीक्षण में अनुपस्थित मिलने वाले, विभागीय विकास कार्य से संतुष्ट न होने समेत अन्य मामलों में 249 शिक्षकों को ऑनलाइन नोटिस जारी की गई है। मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन जारी नोटिस का स्पष्टीकरण शिक्षकों से ऑनलाइन मांगा गया है। बीएसए संजय सिंह ने शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को नोटिस जारी करते हुए कहा है कि मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन नोटिस जारी की गई थी। नोटिस का स्पष्टीकरण भी ऑनलाइन देना था, जिसे तमाम लोगों ने नहीं दिया। इस पर दोबारा ऑनलाइन नोटिस जारी...