नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- टीम इंडिया को रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका के हाथों ऐतिहासिक हार मिली। साउथ अफ्रीका ने 359 का टारगेट चेज किया और भारत को चार विकेट से हराया। यह वनडे में भारत के खिलाफ टारगेट करते हुए किसी भी टीम की संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। भारत ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकावड़ के शतक की बदौलत 358/5 का विशाल स्कोर बनाया था। कोहली ने 93 गेंदों में 102 रन बनाए, जिसमें सात चौके और दो सिक्स हैं। यह उनका वनडे में 53वां और इंटरनेशनल क्रिकेट का 84वां शतक था। कोहली ने पहले वनडे में भी शतक जमाया था, जिसमें भारत 17 रनों से जीता। वहीं, गायकवाड़ ने रायपुर में 83 गेंदों में 12 चौकों और दो छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। यह उनकी पहली वनडे सेंचुरी थी।2462 दिनों के बाद कोहली ने झेला 'बड़ा गम' दिग्गज क्रिकेटर कोहली...