गिरडीह, जनवरी 31 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय परिसर में विधायक डॉ. मंजू कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेहा कश्यप, प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, उप प्रमुख रब्बुल हसन रब्बानी, प्रभा वर्मा, बीडीओ अमल कुमार, सीओ सह सीडीपीओ संजय पांडेय आदि ने संयुक्त रूप से जमुआ प्रखंड परिसर में एलिम्को आयोजित दिव्यांग कैम्प में 246 दिव्यांगों एवं बुजुर्गों के बीच व्हील चेयर, ट्राय साइकिल, बैसाखी छड़ी सहित दर्जनों प्रकार के उपकरण का वितरण किया। मौके पर विधायक मंजू कुमारी ने कहा कि इस शिविर का आयोजन दिव्यांगों के सशक्तीकरण के लिए सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय के एडिप योजना के तहत हुआ है। शिविर में प्रखंड क्षेत्र के 246 दिव्यांगों के बीच गुरूवार को विभिन्न प्रकार के उपकरणों का वितरण किया गया। कहा कि इसके बावजूद अगर कोई जरुरतमंद दि...