कौशाम्बी, सितम्बर 24 -- दारानगर स्थित श्रीराम लीला कमेटी द्वारा आयोजित 246वें ऐतिहासिक श्रीराम लीला महोत्सव का आगाज़ मंगलवार को हनुमान मंदिर दारानगर बाज़ार परिसर में भव्य मुकुट पूजन के साथ हुआ। मुकुट पूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमद् परमहंस परिव्राजकाचार्य, ज्योतिष्पीठाधीश्वर, जगतगुरु शंकराचार्य वासुदेवानंद सरस्वती रहे। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण और विधिविधान से पूजन कर इस पावन महोत्सव का शुभारंभ किया। दारानगर कड़ा धाम के अलग-अलग मोहल्लों प्रतिदिन आयोजित होने वाली 13 दिवसीय श्रीरामलीला महोत्सव में भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का मंचन होगा। आयोजन समिति ने नगरवासियों सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों और श्रद्धालुओं को इस धार्मिक पर्व में सहभागी बनने के लिए आमंत्रित किया है। मुकुट पूजन के अवसर पर नगर सहित दूर दराज़ से आए भक्तों की भा...