गिरडीह, सितम्बर 3 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह को शिक्षा हब बनाने की मुहिम तेज हो गई है। इसी कोशिश में झारखंड सरकार ने जरीडीह की भूमि पर 244 करोड़ 73 लाख 21 हजार 5 सौ( दो सौ चौवालीस करोड़ तिहत्तर लाख इक्कीस हजार पांच सौ) से इंजीनियरिंग कॉलेज (राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय) योजना के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी। इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना के लिए डीपीआर बीआईटी सिन्दरी को नजर में रखकर तैयार किया गया था। जिले के सदर अंचल में मौजा-जरीडीह, खाता सं.-180, प्लॉट सं. 1390 कुल रकवा-35 एकड गैरमजरूआ खास भूमि पर यह कॉलेज स्थापित होगा। इसके निर्माण को प्राक्कलित राशि पर स्वीकृति मिलने से इधर जिले में खुशी की लहर दौड़ गई है। गिरिडीह को इतनी बड़ी सौगात सदर विधायक सह झारखंड के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू की पहल पर मिली है। कभी शिक्ष...