गंगापार, जुलाई 25 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। मौसम के उतार-चढ़ाव और चिपचिपाती गर्मी से सीएचसी में मरीजों की भी संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को सीएचसी की ओपीडी में अयोध्या गांव से आए राम प्रकाश ने बताया कि चार-पांच दिनों से उन्हें पेट दर्द की शिकायत बनी हुई है। इसी तरह लेड़ियारी के धोनी प्रसाद हड़ियां अनिल सिंह तथा सोनौरी गांव का अर्पित कुमार को उल्टी और मचलन की शिकायत थी, जो डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह की दिखाने आए थे। डॉक्टर धर्मेन्द्र ने बताया कि शुक्रवार को 244 मरीजों की ओपीडी की गई। उधर अस्पताल के अधीक्षक डॉक्टर के बी सिंह का कहना था कि संचारी रोग नियंत्रण में बड़ोखर और लेड़ियारी क्षेत्र में डॉक्टर राजेश, रामगढ़ में डॉक्टर महेंद्र, खीरी में डॉक्टर तरूण और सीएचसी में स्वयं और डॉक्टर धर्मेन्द्र सिंह देखभाल कर रहे हैं। बुधवार को सेमरी जिरौहा ...