नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- Nykaa Share Price: नायका की पैरेंट कंपनी FSN E-Commerce ने आज 7 नवंबर, दिन शुक्रवार को तिमाही नतीजों का ऐलान कर दिया है। कंपनी की तरफ से जुलाई से सितंबर 2025 के रिजल्ट का ऐलान किया गया है। कंपनी ने दी जानकारी में बताया है कि नेट प्रॉफिट में 243 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। बता दें, FSN E-Commerce की तरफ से दी जानकारी के अनुसार जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी को 34.43 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 10.04 करोड़ रुपये हुआ था। यह भी पढ़ें- Rs.74 तक जाएगा सुजलॉन एनर्जी का शेयर! 2-2 एक्सपर्ट्स बुलिशबढ़ गया है नायका का रेवन्यू नायका के रेवन्यू में भी दूसरी तिमाही में इजाफा देखने को मिली है। कंपनी ने बताया है कि जुलाई से सितंबर के दौरान कुल रेवन्यू 2345.98 करोड़ रुपये रहा है।...