पटना, सितम्बर 7 -- लोजपा (रा) के बिहार प्रभारी सह जमुई सांसद अरुण भारती ने एक्ट पोस्ट कर 2020 विधानसभा चुनाव परिणाम की याद दिलाई है। उन्होंने कहा कि भले ही उस चुनाव में हम केवल एक सीट जीत पाये, लेकिन सच्चाई यह है कि 137 सीटों पर चुनाव लड़ कर हमें छह फीसदी वोट मिला था। अगर हम पूरे 243 सीटों पर चुनाव लड़ते, तो हमारा वोट प्रतिशत 10 फीसदी से भी अधिक होता। एक्स पोस्ट में अरुण भारती ने कहा कि 2020 चुनाव ने साफ कर दिया कि अगर बिहार की राजनीति में कोई पार्टी अकेले चुनाव लड़ने का माद्दा रखती थी, तो वह केवल लोजपा थी। लोजपा (रा) सांसद ने अपने दूसरे पोस्ट में चिराग पासवान के विरोधियों पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि एक चिराग के रोशन होते ही बहुत सारे फ्यूज बल्ब विलुप्त होने के डर से हैलोजन वैपर लाइट बनना चाहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...