लोहरदगा, सितम्बर 24 -- भंडरा, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के भंडरा प्रखण्ड में पशुपालन विभाग द्वारा सेगरा टोली गांव में मंगलवार को विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसमें करीब 243 पशुओं का इलाज और दवाई का वितरण किया गया। इस दौरान पशुपालन अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि पशुपालन विभाग द्वारा हर गांव में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सेगरा टोली गांव के 31 पशुपालक किसानों के बीच मवेशियों और मुर्गियों में होने वाले बीमारी लंपिंग, एचएस बीएमडी ब्यूरोलोसिस, डायरिया, पीपीआर आदि दवा वितरण किया गया है। मौके पर पशुपालन विभाग के कर्मी के अलावे पशुपालक किसान और ग्रामीण मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...