फतेहपुर, जुलाई 9 -- फतेहपुर।महाकुभ के दौरान नियमित ड्यूटी कर तय किमी अर्जित करने पर दोआबा के संविदा चालक व परिचालकों के खाते में प्रोत्साहन राशि की नगद रकम भेजकर उन्हे प्रोत्साहित किया गया है। जिससे संविदा चालकों व परिचालकों में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। एआरएम एसपी सिंह ने बताया कि महाकुंभ के दौरान बढ़ी भीड़ के द्रष्टिगत रोडवेज निगम की आय बढ़ाने में सहायता करने वाले व बिना छुट्टी के नियमित ड्यूटी करने वाले संविदा चालकों व परिचालकों को शासन द्वारा प्रोत्साहित किए जाने के उद्देश्य से उनके खातों में ईनाम की धनराशि प्रदान की है। बताया कि प्रयागराज के महाकुंभ के दौरान 114 चालकों व 129 परिचालकों के खाते में दस-दस हजार की नगर प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई है। जिससे संविदा चालकों व परिचालकों की हौसला अफजाई होने के साथ ही उन्हे आने वाले समय में बेह...