जामताड़ा, अगस्त 8 -- जामताड़ा। 242 सफल चौकीदार अभ्यर्थियों ने सामूहिक रूप से उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा और जल्द से जल्द नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की। अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्होंने विभागीय प्रक्रिया के तहत चौकीदार भर्ती परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, लेकिन लंबे समय से नियुक्ति पत्र जारी न होने से वे असमंजस और आर्थिक परेशानी में हैं। अभ्यर्थियों ने ज्ञापन में लिखा कि भर्ती की सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, मेडिकल और चरित्र सत्यापन भी संपन्न हो गया है, इसके बावजूद अब तक नियुक्ति प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पाई है। इससे उम्मीदवारों में गहरी निराशा और रोष है। उन्होंने कहा कि परिवार की आर्थिक जिम्मेदारियां बढ़ने के कारण वे जल्द सेवा में जुड़ना चाहते हैं, ताकि अपने जीवन को स्थिरता दे सकें। सौंपे गए ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया कि यदि...