भागलपुर, दिसम्बर 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। क्रिसमस के त्योहार के आयोजन को लेकर शहर भर के चर्च में तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। इलाके के सबसे पुराने संत सेवियर चर्च चंपानगर में परिसर के रंग-रोगन का काम पूरा हो गया है। शुक्रवार को चर्च परिसर को सजाने का काम चल रहा था। चर्च के पूर्व सचिव डीके लाल ने बताया कि 24 दिसंबर रात 11.30 बजे से रात 12 बजे तक क्रिसमस प्रेयर होगा। 25 दिसंबर को दिन 11.30 बजे चर्च में प्रेयर के बाद भोज का आयोजन होगा। 22 दिसंबर को क्रिसमस गैदरिंग के तहत कई कार्यक्रम होंगे। पूर्व सचिव ने बताया कि सीटीएस परिसर के पास आज से 242 वर्ष पहले 1783 में संत सेवियर चर्च की स्थापना हुई थी। हिन्दी भाषी लोगों के प्रार्थना के लिए इंग्लैंड के मिशनरी रेवरेन ड्रॉस ने सीटीएस नाथनगर में चर्च बनवाया था। वहीं प्रोटेस्टेंट मत के इस चर्च क...