देहरादून, मार्च 12 -- देहरादून। एचएनबी मेडिकल विवि का दीक्षांत समारोह 26 मार्च को शीशमबाड़ा स्थित विवि परिसर में होगा। परीक्षा नियंत्रक प्रो. विजय जुयाल ने बुधवार को मीडिया बयान में बताया कि राज्यपाल गुरमीत सिंह, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत एवं एम्स निदेशक डॉ. मीनू सिंह अतिथि रहेंगे। एमबीबीएस के 60 प्रतिशत, नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रमों में 65 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मंच पर उपाधि प्रदान की जाएगी। 57 छात्र-छात्राओं को गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रोज मेडल दिए जाएंगे। तीन शोधार्थियों को पीएचडी एवं चार को एमसी पंत सर्वश्रेष्ठ शोध पुरस्कार प्रदान किये जायेगें। इस वर्ष कुल 2415 छात्र-छात्राओं को उपाधि प्रदान की जाएगी। पंजीकरण वेबसाइट पर कराना अनिवार्य है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...