धनबाद, मई 29 -- धनबाद/ मुख्य संवाददाता अवर प्रादेशिक नियोजनालय बरटांड़ धनबाद में शुक्रवार को भर्ती कैंप का आयोजन होगा। बेरोजगार युवाओं के लिए चार कंपनियों की ओर से भर्ती कैंप में 241 वैकेंसी की घोषणा की गई है। इनमें एलआईसी फाइनेंशियल एडवाइजर, बीमा सखी, मशीन ऑपरेटर, प्रोडक्शन क्वालिटी, कैशियर, सिक्यूरिटी गार्ड, सुपरवाइजर, गनमैन, बाउंसर, आदेशपाल, सिक्यूरिटी मार्केटिंग समेत अन्य पदों शामिल है। नियोजन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि आवेदकों को अपने साथ सभी शैक्षणिक, प्रशैक्षणिक, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज का फोटो, नियोजनालय का निबंधन कार्ड एवं स्थानीय निवासी प्रमाणपत्र लेकर आना होगा। बायोडोटा दो प्रति में लेकर आएं। राज्य के किसी भी नियोजनालय में निबंधित होना भी जरूरी है। शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक भर्ती कैंप आयोजित होगा। मेल...