प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज मुख्य संवाददाता परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालयों में शिक्षकों के समायोजन के लिए दूसरे चरण की सूची सोमवार देररात जारी कर दी गई। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेन्द्र कुमार तिवारी की ओर से जारी सरप्लस और डेफिसिट स्कूलों की सूची के अनुसार 24061 प्राथमिक विद्यालयों और 16180 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापकों की कमी है। वहीं 3596 प्राथमिक और 13409 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापकों की कमी है। इनका समायोजन सरप्लस (जहां आवश्यकता से अधिक शिक्षक हैं) वाले स्कूलों में होना है। 3951 प्राथमिक विद्यालयों जबकि 3058 उच्च प्राथमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक अधिक हैं। इसी प्रकार 86 प्राथमिक और पांच उच्च प्राथमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक सरप्लस हैं। जिन विद्यालयों में शिक्षक या ...