बक्सर, जून 13 -- बक्सर। औद्योगिक थाना क्षेत्र के उमरपुर गांव से पुलिस ने 240 बोतल शराब पकड़ने में सफलता पायी है। इस दौरान एक धंधेबाज गिरफ्तार किया गया। इस आशय की जानकारी औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने दी। पुलिस ने बताया कि इस बात की सूचना प्राप्त हुई कि उमरपुर गांव में कमल यादव नामक व्यक्ति अपने घर में शराब की खेप छुपाकर रखा है। तत्काल एक टीम गठित करते हुए कमल यादव के घर पर छापेमारी की गई। पहले कमल यादव ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। परंतु पुलिस ने घर में पांच कार्टन में छुपाकर रखें शराब को बरामद कर लिया। वहीं इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब के धंधेबाजों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...