अररिया, अप्रैल 6 -- नरपतगंज(अररिया)ए.सं.। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के सीमावर्ती बसमतिया बार्डर के समीप बसमतिया थाना पुलिस ने नेपाल से तस्करी कर लाए जा रहे 240 बोतल नेपाली शराब के साथ चोरी की बाइक सवार दो तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की। गिरफ्तार तस्कर सुपौल जिले के बीरपुर थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत पिपराही नाग वार्ड संख्या चार निवासी संजय कुमार मेहता पिता विद्यानंद मेहता एवं संतोष कुमार ऋषिदेव पिता बाबुलाल ऋषिदेव बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर शनिवार की अहले सुबह हीरो सुपर स्प्लेंडर बाइक से तस्करी कर नेपाली उमंगा शराब 240 बोतल नेपाली शराब लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहा था। इसी बीच पुलिस टीम ने शराब के साथ बाइक सवार दोनों तस्कर गिरफ्तार कर लिया। मामले को लेकर बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुम...