काशीपुर, सितम्बर 9 -- काशीपुर। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 240 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। सोमवार रात कुंडेश्वरी चौकी प्रभारी चंदन सिंह बिष्ट टीम के साथ गश्त कर रहे थे। इस बीच ढकिया रोड स्थित गढ़वाल ब्लॉक के पास एक युवक को पकड़ा। पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अमित कुमार पुत्र सुरेश पाल कुमाऊं ब्लॉक, कुंडेश्वरी निवासी बताया। टीम ने उसके कब्जे से 240 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...