बिहारशरीफ, जनवरी 10 -- 240 दिव्यांगजन व कैंसर पीड़ित निकले जैन तीर्थ यात्रा पर सेवा, करुणा और भक्ति का अनुपम उदाहरण बना पावापुरी श्री मणिभद्र भक्ति मंडल की अनूठी तीर्थ यात्रा ने रचा मानवता का इतिहास फोटो : पावापुरी यात्रा : पावापुरी जैन श्वेतांबर मंदिर में पूजा के बाद दिव्यांगजन। पावापुरी, निज संवाददाता। सेवा और करुणा को भक्ति का रूप देते हुए मुंबई का श्री मणिभद्र भक्ति मंडल गत 22 सालों से दिव्यांगजन और कैंसर पीड़ितों को नि:शुल्क तीर्थ यात्रा करा रहा है। इस वर्ष भी 140 दिव्यांगजन व कैंसर पीड़ितों समेत 240 यात्रियों का जत्था देश के प्रमुख जैन तीर्थों की यात्रा पर निकला है। इस पावन यात्रा में शुक्रवार को सभी तीर्थयात्री भगवान महावीर की निर्वाण स्थली पावापुरी पहुंचे और जैन श्वेतांबर मंदिर में पूजा-अर्चना की। मंडल के प्रमुख सहयोगी प्रकाश भाई ढला...