सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- पॉवर कारपोरेशन की बिजली बिल राहत योजना के पहले आठ दिनों में अब तक 240 उपभोक्ताओं ने इसका लाभ लिया है। हालांकि कई नियमों के चलते सभी उपभोक्ताओं को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जबकि योजना को लेकर पॉवर कारपोरेशन अधिकारी आमजन में योजना का लाभ लेने को लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं। एक दिसंबर से शुरू की हुई बिजली बिल राहत योजना को लेकर पॉवर कारपोरेशन अधिकारी और कर्मी लगातार जागरुकता अभियान चला रहे हैं। इस दौरान नगर और देहात में अधिकारी कैंप लगाकर बकाएदारों को योजना के लाभ बताकर उनके रजिस्ट्रेशन कराने को जागरुक कर रहे है। सोमवार को तल्हेड़ी में एसडीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में नगली मेहनाज में भी शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान योजना के अंतर्गत 15 उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराए। पॉवर कारपोरेशन की टीम ने उनसे चार ...