हाथरस, नवम्बर 14 -- हाथरस, संवाददाता। जिले में हुए 24.92 करोड़ रुपये के छात्रवृत्ति घोटाले में आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन कानपुर (ईओडब्ल्यू) की टीम ने बुधवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। टीम की जांच में एक को मदरसा का प्रबंधक व दूसरे को कोषाध्यक्ष के पद पर रहते हुए धनराशि के गबन में शामिल पाया गया है। टीम दोनों को अपने साथ मेरठ कोर्ट ले गई। जिले के 62 शैक्षणिक संस्थानों और मदरसों में छात्रवृत्ति घोटाने की जांच ईओडब्ल्यू की टीम कर रही है। बुधवार को टीम थाना मुरसान पहुंची। यहां से आरोपी धर्मवीर सिंह और सर्वेश पचौरी को गिरफ्तार किया। धर्मवीर सिंह मदरसा मोहम्मद साहब इस्लामिया फोकानिया सिकंदराराऊ के प्रबंधक के पद पर हैं, जबकि सर्वेश पचौरी कोषाध्यक्ष हैं। ईओडब्ल्यू की जांच में यह बात सामने आई कि आरोपियों ने अन्य शिक्षण संस्थानों के स...