नई दिल्ली। पारस सिंह (हिन्दुस्तान टाइम्स), जुलाई 1 -- दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता जल्द ही राज निवास मार्ग पर स्थित अपने नए आधिकारिक आवास बंगला नंबर 1 में रहने आएंगी। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा जारी टेंडर नोटिस के अनुसार, विभाग जुलाई के पहले पखवाड़े में इस बंगले के रेनोवेशन और साज-सज्जा का काम शुरू करेगा। इसमें दो टन के 24 एसी के अलावा, 5 बड़े एचडी टीवी और 6 गीजर और झूमर और लाइटें लगाई जाएंगी। सीएम फिलहाल शालीमार बाग में अपने निजी घर में रहती हैं। बंगला नंबर 1 टाइप VII का घर है। इसमें चार बेडरूम संग अटैच बाथरूम, एक ड्राइंग रूम, एक विजिटर्स हॉल, नौकरों का कमरा और एक किचन है, इसके अलावा एक लॉन और बैकयार्ड भी शामिल है। पीडब्ल्यूडी के अफसरों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि बंगले के रेनोवेशन के फर्स्ट फेज में बिजली के उपकरण बदल...