शाहजहांपुर, मई 22 -- सीडीओ डा.अपराजिता सिंह ने बताया कि शासन द्वारा विशेष सचिव ग्राम्य विकास रजनीश चंद्र को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। जिनके द्वारा 24 व 25 मई को जनपद में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल, गो आश्रय स्थल एवं 50 करोड से अधिक लागत की 2 परियोजनाओं का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। नोडल अधिकारी 23 मई को शाम तक जिले में पहुंचेगे। इसके क्रम में सीडीओ ने सीवीओ को निर्देशित किया है कि वह नोडल अधिकारी द्वारा गोशालाओं के किए जाने वाले भौतिक सत्यापन के दृष्टिगत साफ-सफाई एवं पूर्ण तैयारी ससमय कराकर निर्धारित तिथि को भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हर घर नल के भौतिक सत्यापन के लिए निगोही इनायतपुर के रूद्रपुर को नामित किया है। अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण, खण्ड विकास अधिकारी, निगोही से समन्वय बनाकर पूर्ण ...