देवरिया, अगस्त 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। कानून व्यवस्था बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक विक्रान्त वीर ने 24 हेड कांस्टेबलों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है। जिसमें एक महिला हेड कांस्टेबल भी शामिल है। हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव को सदर कोतवाली से थाना खुखुन्दू, लाल बहादुर यादव को रामपुर काखाना से हे.मु. मालखाना रामपुर कारखाना, दिलीप मालवीय को एकौना से सदर कोतवाली, दिनेश कुमार गुप्ता को खामपार से सुरौली, धर्मराज यादव को महुआडीह से भलुअनी, दिलीप कुमार को सलेमपुर से हे.मु. अपराध सलेमपुर, धर्मेन्द्र यादव को मईल से हे.मु़ अपराध मईल, मनोज कुमार यादव को भलुअनी से मदनपुर, राजेश कुमार तिवारी को भलुअनी से खामपार, अशोक सिंह यादव को बरियारपुर से भाटपार रानी, अमिताभ बच्चन राम को रुद्रपुर से भलुअनी, ओमप्रकाश यादव को गौरीबाजार से महुआडीह, ...