नई दिल्ली, जुलाई 19 -- दिल्ली के ट्रैफिक से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने केंद्र के साथ मिलकर 24,000 करोड़ रुपये की नौ बड़ी परियोजनाओं को हरी झंडी दे दी है। इन प्रोजेक्ट में टनल, फ्लाइओवर, मेट्रो विस्तार और नई सड़कों का निर्माण शामिल शामिल है जिससे लोग कम समय में अपना सफर कर सकें और प्रदूषण भी कम हो। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक अधिकारियों ने बताया है कि सभी परियोजनाओं के 2027 तक पूरा होने की उम्मीद है, और इसी साल से इन पर काम शुरू हो जाएगा। इन परियोजनाओं की मंजूरी इसलिए दी गई है तारी पब्लिक ट्रांसपोर्ट ऑप्शन बढ़ाए जा सकें और दिल्ली के कुछ सबसे खराब ट्रैफिक पॉइंट पर स्थिति ठीक की जा सके। इसके तहत पिंक लाइन मेट्रो का मजलिस पार्क से मौजपुर तक 12.3 किलोमीटर का विस्तार किया जाएगा है। इस विस्तार के साथ ही सर्कुलर ...