समस्तीपुर, जून 28 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल परिक्षेत्र में गन्ना खेतों का सर्वे कार्य अंतिम चरण में है। यह कार्य 30 जून तक चलेगा। अब तक 24 हजार एकड़ में गन्ना खेतों की पेमाइश हो चुकी है। पेमाइश कार्य के लिए कर्मचारियों की 40 टीमों को लगायी गई है। हर टीम को जीपीएस मशीन दिया गया है। इस संबंध में एजीएम केन रामाशंकर प्रसाद ने बताया कि जीपीएस सिस्टम से खेत की तीन भुजाएं मापी जाती है। सर्वे में एकत्र डाटा चीनी मिल के सॉफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। जिस से पारदर्शिता बनी रहेगी। 30 जून तक इलाके में गन्ने के खेतों की पेमाइश की जायेगी। खुटी एवं मुरहन गन्ने के खेतों का रकबा अलग अलग लिया जा रहा है। 14 हजार एकड़ में खुटी गन्ने की नापी की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...