सीवान, नवम्बर 18 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, एनएमडीएफसी टर्म लोन तथा शिक्षा ऋण योजना के तहत जारी की गई ऋण राशि की वसूली में तेजी लाने के लिए जिले में छह दिवसीय विशेष शिविर आयोजित जाएगा। यह शिविर 24 से 29 नवंबर तक समाहरणालय परिसर स्थित सूचना भवन के निचले तल हॉल में आयोजित की जाएगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कई लाभुकों द्वारा अब तक बकाया ऋण राशि की किस्तें जमा नहीं की गई हैं। इसके कारण विभागीय वसूली लक्ष्य प्रभावित हो रहा है। इसी को ध्यान में रखते हुए यह विशेष शिविर लगाया जा रहा है। ताकि ऋणधारक आसानी से उपस्थित होकर अपना बकाया ऋण जमा कर सकें। अल्पसंख्यक रोजगार ऋण, एनएमडीएफसी टर्म लोन और शिक्षा ऋण योजनाओं से लाभान्वित सभी ऋणियों को स्पष्ट रूप से सूचित किया गया...