खगडि़या, नवम्बर 22 -- खगड़िया । नगर संवाददाता मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना अन्तर्गत ऋण वसूली कैम्प का आयोजन आगामी 24 नवंबर से 29 नवंबर तक किया जाएगा। मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, टर्म लोन योजना एवं शिक्षा ऋण योजना के अंतर्गत लंबित ऋण राशि की वसूली के लिए जिलास्तर पर विशेष कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। यह शिविर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में सभी ऋण बकायेदारों को सूचना दिया गया है। बताया जा रहा है कि निर्धारित समय पर ऋण की अदायगी नहीं करने की स्थिति में बकाया राशि पर ब्याज एवं दंड ब्याज का भ भुगतान करना होगा। वहीं इसके बाद भी अगर राशि का भुगतान नहीं किया गया तो दीवानी एवं फौजदारी मुकदमा भी दायर किया जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...