कानपुर, दिसम्बर 15 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। पावरलिफ्टिंग संघ कानपुर की ओर से मंडलीय पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस चैम्पियनशिप का आयोजन 24 व 25 दिसंबर को स्वरूप नगर स्थित बालभव में किया जा रहा है। संघ के महासचिव संदीप निगम ने बताया कि प्रतियोगिता पुरुष व महिला वर्ग में सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर व मास्टर वर्ग में क्लासिक पावरलिफ्टिंग एवं बेंच प्रेस में आयोजित की जाएगी। संघ क्लास टू निर्णायक (रेफरी) की परीक्षा लिखित व प्रैक्टिकल भी इसी प्रतियोगिता में आयोजित करेगा। जिससे पास होने पर रेफरी निर्णायक मंडल में शामिल हो पाएंगे। रेफर व प्रतियोगिता के लिए अधिक जानकारी संदीप निगम (9956222622) से प्राप्त कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...