खगडि़या, जुलाई 11 -- खगड़िया । नगर संवाददाता आगामी 24 से 28 जुलाई को हंड्रेड सेकेंड बिहार राज्य अंडर 19 जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन खगड़िया में किया जाएगा। प्रतियोगिता को लेकर गुरुवार को खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ की बैठक इंडोर स्टेडियम में की गई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने की। बैठक में आगामी 24 से 28 जुलाई को हंड्रेड सेकेंड बिहार राज्य अंडर 19 जूनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन को लेकर चर्चा की गई। बैडमिंटन संघ के सचिव डॉ एच प्रसाद ने कहा कि इस टूर्नामेंट में विभिन्न जिले से लगभग 150 खिलाड़ी भाग लेंगे। बैठक के दौरान प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर चर्चा किया गया। मौके पर खगड़िया जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष संजीव प्रकाश, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार गुप्ता, संयुक्त सचिव अमन सिंहा, रणधीर कुमार सिंह , पू...