संभल, मार्च 12 -- जिले के 1289 परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षाएं 24 मार्च शुरू होंगी। परीक्षा 28 मार्च तक चलेंगी। 29 मार्च को परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। परिणाम घोषित करते समय अभिभावकों को उनके बच्चों की उत्तर पुस्तिकाएं दिखाई जाएंगी। वार्षिक परीक्षा में 1.50 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा ने बताया कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निर्देश मिल गए हैं। 22 मार्च तक अनिवार्य रूप से प्रश्न पत्रों को विद्यालयों में भेज दिया जाएगा। परीक्षा दो पालियों में कराई जाएगी। पहली पारी 9.30 बजे से 11.30 बजे तक तथा दूसरी पारी 12.30 बजे से 2.30 बजे तक रहेगी। बीएसए ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों के विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे। कक्षा आठ की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन बीआर...