गाजीपुर, जनवरी 23 -- गाजीपुर, संवाददाता। उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार ने बताया कि दावे या आपत्तियों के लिए विशेष अभियान संचालित करने के लिए तिथि जारी कर दी गयी है। इसके लिए 24 जनवरी से 31 जनवरी की तिथि निर्धारित की गयी है। इसमें निर्धारित तिथियों में सभी बूथों पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 10:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक उपस्थित रहेंगे। इस दौरान दावे या आपत्तियां दर्ज करा सकते है। ऐसे में मतदाता जिनका नाम निर्वाचक नामावली में पंजीकृत नहीं है वे फार्म-6 (मय घोषणा पत्र) पर, अपमार्जन के लिए फार्म-7 पर एवं नाम में संशोधन व स्थान परिवर्तन के लिए फार्म-8 पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...