भागलपुर, अगस्त 2 -- भागलपुर। मालदा स्थित मंदार सम्मेलन कक्ष में शुक्रवार को एक समारोह आयोजित कर अलग-अलग रेलवे स्टेशनों पर कार्यरत 24 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मालदा मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता ने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रत्येक महीने की एक तारीख को समारोह आयोजित कर सम्मानित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्ति के बाद उनके लिए यह क्षण यादगार रहे। इसको लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। समारोह के दौरान कार्मिक, यांत्रिक, अभियांत्रिकी, परिचालन और सुरक्षा सहित विभिन्न विभागों के कुल 24 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...