बगहा, जून 21 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष वंशीधर ब्रजवासी जी के आह्वान पर शनिवार को जिला के सैकड़ो शिक्षको ने जिला अध्यक्ष नंदन कुमार के नेतृत्व मे 24 सूत्री मांगों के समर्थन मे एक दिवसीय शांतिपूर्ण धारना दिया। 24 सूत्री मांगो में नियोजित शिक्षकों की प्रोन्नति,विशिष्ट शिक्षक एव वैसे विद्यालय अध्यापक जो पूर्व मे नियोजित थे,उनकी सेवा निरंतरता,प्रधानाध्यापक एवं प्रधान शिक्षकों का योगदान,एचआरएमएस पोर्टल पर विशिष्ट शिक्षक एवं विद्यालय अध्यापकों की वेतन संरचना को अपडेट करते हुए व्द्धिधत महंगाई भत्ता एवं आवास भत्ता का लाभ देते हुए उनका बकाया भुगतान करना एवं अभियान चलाकर वेतन निर्धारण करना आदि थे। जिला अध्यक्ष नंदन कुमार कहा करीब दो दशकों की सेवा करने ओर माननीय उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नियोज...