लखीमपुरखीरी, सितम्बर 1 -- जिले में राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति योजना परीक्षा 2026-27 आगामी 9 नवम्बर को आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 27 अगस्त से प्रारम्भ हो चुकी है, जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 24 सितम्बर निर्धारित की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों आवेदन विभागीय वेबसाइट www.entdaa.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। बताते चले यह छात्रवृत्ति योजना केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका उद्देश्य मेधावी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करना और आगे की शिक्षा में आर्थिक सहयोग उपलब्ध कराना है। परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रश्नों पर आधारित होगी और इसके लिए विद्यार्थियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। इस परीक्षा में वही विद्यार्थी ...