मैनपुरी, जुलाई 21 -- जनकपुरी आयोजन समिति की बैठक मदन मोहन पांडेय की अध्यक्षता में सोमवार को संयोजक घनश्याम दास के आवास पर आयोजित हुई। जिसमें जनकपुरी 24 व 25 सितंबर को कचहरी रोड स्थित जिला सहकारी बैंक प्रांगण में मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में पिछले वर्ष का आय-व्यय का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया गया। इस दौरान जनकपुरी आयोजन को लेकर सदस्यों ने सुझाव प्रस्तुत किए। 24 सितंबर को स्थानीय स्कूलों के बच्चों द्वारा धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। बैठक में धार्मिक नृत्य प्रतियोगिता की जिम्मेदारी अंकित शुक्ला, राहुल दुबे व रोबिन तिवारी को सौंपी गई। 25 सितंबर को राम विवाह के बाद भजन संध्या का आयोजन होगा। मंच निर्माण की जिम्मेदारी अर्श अग्रवाल, प्रसून जैन, केके गुप्ता, कमल शर्मा, हिमांशु सक्सेना को सौंपी गई है। जनकपुरी मेला में इस वर्...