हाथरस, सितम्बर 19 -- सादाबाद। श्री अग्रवाल सभा के बैनरतले सादाबाद नगर में 22 से 24 सितंबर तक तीन दिवसीय श्री महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। गुरूवार को शोभायात्रा समिति के पदाधिकारियों ने वार्ता कर कार्यक्रमों की जानकारी दी। श्री अग्रवाल सभा व शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, महामंत्री रामकिशोर अग्रवाल और कोषाध्यक्ष रजत बंसल ने बताया कि 22 सितंबर को महाराजा अग्रेसन सेवा सदन में सुबह नौ बजे से ध्वजारोहण, पूजन, हवन एवं अग्रपुरूष सम्मान, सुबह 10 बजे से मेधावी छात्र छात्रा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। 23 सितंबर को महाराजा अग्रसेन गर्ल्स इंटर कॉलेज में महिला एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम व अग्र महिला सम्मान समारोह का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा। 24 सितंबर को अग्र...