बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- 24 साल से शेखपुरा जिले में है मंत्री पद का सूखा साल 2001 में विधायक संजय सिंह बने थे ग्रामीण विकास राज्य मंत्री 2020 में शेखपुरा के संजय सिंह व बरबीघा के अशोक चौधरी बने थे मंत्री फोटो श्रीबाबू : बरबीघा बाजार में स्थापित बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्री बाबू की प्रतिमा। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार मंत्रिमंडल का गठन तो हो गया है। लेकिन, जिला को इस बार भी मंत्री पद से वंचित होना पड़ा है। पिछले 24 साल से जिले में मंत्री पद का सूखा बरकरार है। हालांकि, जिले की दोनों विधानसभा सीट पर जदयू का कब्जा है। शेखपुरा विधायक रणधीर कुमार सोनी तीसरी दफा जदयू से जीत हासिल की है। समर्थकों को आस थी कि तीन जीत के कारण मंत्री पद की रेस में रणधीर कुमार सोनी शामिल हो सकते हैं। परंतु, समर्थकों के साथ जिले के लोगों को निराशा हाथ लगी है...