नई दिल्ली, जुलाई 23 -- sawan shivratri muhurat and shubh sanyog: सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को सावन शिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है। इस साल सावन शिवरात्रि 23 जुलाई 2025 को है। इस बार सावन शिवरात्रि पर 24 साल बाद बनने वाले कई शुभ संयोग दिन का महत्व बढ़ा रहे हैं। सावन महीने की शिवरात्रि को शिव पूजन व जलाभिषेक का खास महत्व होता है। मान्यता है कि इस दिन शिवलिंग का जलाभिषेक करने व पूजा-पाठ करने के साथ व्रत करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। हिंदू धर्म में भगवान शिव की चार प्रहर में पूजा अत्यंत शुभ व लाभकारी मानी गई है। जानें सावन शिवरात्रि पर बनने वाले शुभ संयोग व शिव पूजा के चार प्रहर के मुहूर्त व जलाभिषेक का शुभ मुहूर्त- यह भी पढ़ें- सावन शिवरात्रि: शिवलिंग पर किन फलों व फूलों को नहीं चढ़ाना चाहिए?सावन शिवरात्रि पर बन रहे ये खा...