बाराबंकी, फरवरी 14 -- बाराबंकी। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य नीरज गौतम गुरुवार को दो दिवसीय खेलकूद का शुभारंभ करने पहुंची। उसके बाद उन्होंने जिला कारागार व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय देवा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों को दूर करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान देवा के कोडरी गांव के निवासियों ने 24 वर्ष बाद भी आवासीय पट्टे की भूमि पर कब्जा न मिलने की बात कही। जिस पर आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने स्थानीय अधिकारियों को निर्देश दिए। अधिकारियों ने तत्काल जाकर लोगों को कब्जा दिलवाया। अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग की सदस्य नीरज गौतम ने डाक बंगले में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जरूरमंद अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आवासीय और कृ...