आदित्यपुर, मार्च 18 -- ¦गम्हरिया, संवाददाता। पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने चाईबासा के जगन्नाथपुर में घटी घटना पर गहरी संवेदना प्रकट करते हुए सरकार पर निशाना साधा। कहा कि अलग राज्य बनने के 24 साल बाद भी आदिवासियों के पास अपना मकान नहीं है। जिन आदिवासी बच्चों की मौत आग से जलकर हुई है, यदि उनके पास अपना मकान होता तो आज पुआल के घर में रहने को विवश नहीं होते। सोरेन सरकार को हर मोर्चे पर पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि राज्य में सभी योजनाएं काफी विलंब से चल रही हैं। बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है। मईयां योजना भी खटाई में पड़ने जा रही है। उन्होंने गिरिडीह की घटना को भी सरकार की नाकामी करार दिया। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन सक्रिय होता तो सांप्रदायिक घटना नहीं घटती। इसके लिए सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है। आदिवासी सांवता सुसार आखा...