पीलीभीत, अक्टूबर 14 -- बरखेड़ा,संवाददाता। 24 साल पहले खरीदी गई जगह पर अब बिक्रेता का भाई अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहा है। पीड़ित ने विरोध किया, तो आरोपी झूठे मुकदमें फंसवाने की धमकी दे रहा है। पीड़ित ने एसपी को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। गांव मुसरहा निवासी राजकुमार ने बताया कि करीब 24 साल पहले गांव के ही तिलक राम से उन्होंने 104 वर्ग मीटर जगह खरीदी थी। कुछ समय बाद आधी जबह पर मकान बना लिया और पैसे के अभाव में आधी छोड़ दी थी। करीब दो माह पूर्व बची आधी जगह पर जब मकान बनाने की कवायद शुरू की, तो बिक्रेता के भाई ने अवैध कब्जा करने की नियत से विवाद शुरू कर दिया। काफी समझाने का प्रयास किया। रजिस्ट्री बैनामा भी ग्रामीणों के सामने दिखाया, मगर वह नही माना। इसके बाद पुलिस ने संपर्क किया। पुलिस ने भी मौका मुआयना किया, इसके बाद भी वह मानने क...