रांची, नवम्बर 30 -- अनगड़ा, प्रतिनिधि। 24 साल देश की सेवा कर घर लौटे अनगड़ा प्रखंड के दो सैनिकों का रविवार को ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। हरातू पंचायत के महुआटुंगरी निवासी सिख रेजिमेंट के नायक सूबेदार गोपाल करमाली और नायक सूबेदार युगेश्वर महतो का गांव पहुंचने पर स्वागत किया गया। सहेदा मोड़ पहुंचने पर दोनों सेवानिवृत्त सैनिकों को फूल मालाओं से लाद दिया गया। दोनों सैनिक अरुणाचल प्रदेश स्थित सिख रेजिमेंट से सेवानिवृत्त हुए। ढोल नगाड़े से दोनों का स्वागत करते हुए घर लाया गया, जहां परिवार और गांव की महिलाओं ने दोनों सैनिकों की आरती उतारी। इस दौरान गांव में मिठाइयां बांटी गई और पटाखे छोड़े गए। वर्ष 2001 में दोनों ने सिख रेजिमेंट ज्वाइन किया था। स्वागत का नेतृत्व जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र शाही मुंडा कर रहे थे। मौके पर समाजसेवी बिगेश्वर महतो, नेपा...