नई दिल्ली, अगस्त 4 -- AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया इन दिनों बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। बड़ी-बड़ी कंपनियां जैसे Meta, Google और OpenAI अब ऐसे युवाओं की तलाश में हैं जो इस तकनीक को नई ऊंचाई तक ले जा सकें। ऐसी ही एक कहानी है 24 साल के AI रिसर्चर Matt Deitke की, जिसने सबको हैरान कर दिया। Meta ने Matt को करीब 1089 करोड़ रुपये (यानि $125 मिलियन) का नौकरी का ऑफर दिया, लेकिन उन्होंने ये ऑफर मना कर दिया। इसके बाद Meta के CEO Mark Zuckerberg खुद उनसे मिलने पहुंचे और नया ऑफर 1089 करोड़ रुपये (यानि $250 मिलियन) तक बढ़ा दिया। तब जाकर Matt ने हां कहा। Matt ने बहुत कम उम्र में AI रिसर्च में अपना नाम बना लिया है। उन्होंने यूनिवर्सिटी की पढ़ाई छोड़ दी और AI में नए प्रोजेक्ट शुरू किए। उनकी इस काबिलियत को देखते हुए Meta ने उन्हें अपनी कंपनी के...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.