मुजफ्फर नगर, मार्च 4 -- कोतवाली पुलिस ने 24 सालों से फरार चल रहे वांछित आरोपी को बुढ़ाना तिराहे से पकड़ लिया है। आरोपी पर शामली,खतौली कोतवाली में अलग-अलग मामलों में आठ केस दर्ज बताए गए हैं। वांछित रहने के चलते पुलिस ने आरोपी पर वर्षो पूर्व दस हजार का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पूछताछ के बाद आरोपी का चालान कर दिया गया। सोमवार को कोतवाली पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर कोतवाली के एसएसआई ज्ञानेन्द्र सिरोही ने बुढाना तिराहे से 24 सालों से वांछित चल रहे आरोपी कर करम अली पुत्र फजरूदीन निवासी ग्राम बनत थाना आदर्श मंडी जिला शामली को पकड़ लिया। बताया कि आरोपी करम अली ट्रक पर चालक था। वर्ष 2000 में ट्रक ने एक कार में टक्कर मार दी थी जिसमें कार में सवार बसुंधरा मुजफरनगर निवासी रामअवतार की मां सत्यवती घायल हो गई थी। घटना के बाद राम...